

महराजगंज: care india 56 की ओर से अध्यक्ष एजाज खान के नेतृत्व में जरूरतमंद महिला के इलाज के लिए मदद की गई। मौके पर अध्यक्ष एजाज खान ने बताया कि घुघली विकास खण्ड के गनेशपुर के टोला तुलसीपुर निवासी गरीब महिला जो गंभीर बीमारी से जूझ रही है उसे आर्थिक सहायता दी गई। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने एनजीओ के सदस्यों से संपर्क किया कि और बताया कि पीड़ित के इलाज के लिए पैसे कम पड़ रहे हैं। एनजीओ की ओर से पांच हजार की आर्थिक मदद की गई।
इस अवसर पर इमरान खान, डॉ सोहराब, आशीष, अफताब, मेराज, जुनैद, सलमान, जमशेद, इरशाद, आदि मौजूद रहे।
