पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के निधन की खबर सही नहीं है. मीडिया में शनिवार को पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के निधन की खबरें सामने आई थीं. न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी इस संबंध में ट्वीट किया था.
हालांकि बाद में एजेंसी ने संशोधन जारी किया था. एजेंसी ने अपने संशोधन में लिखा था, “अभी आधिकारिक पुष्टि आना बाकी है, इसलिए हम ट्वीट को डिलीट कर रहे हैं. हमें परिवार के सदस्यों और आरजेडी प्रवक्ता से उनके निधन की विरोधाभास भरी खबरें मिली थीं.”
बता दें शहाबुद्दीन एक हत्या के मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं. उन्हें उम्रकैद की सजा हुई है. मंगलवार शाम को तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था.
बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने भी दिल्ली सरकार को शहाबुद्दीन की अच्छी देखभाव और इलाज कराए जाने का निर्देश दिया था.