परतावल। शून्य से पांच वर्ष के बच्चों के आधार बनवाने में आ रही समस्याओं का निराकरण करने के लिए केन्द्र सरकार ने आधार लिंक्ड बर्थ सर्टिफिकेट सिस्टम लागू किया है। इस सिस्टम में नवजात का जन्म प्रमाण पत्र एवं आधार से लिंक किया जाना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर ही जन्म के तुरन्त बाद संभव है। इसी क्रम में आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, परतावल में पहला आधार लिंक्ड बर्थ सर्टिफिकेट सीजेरियन आपरेशन से पैदा हुई नवजात तहजीब सिद्दीकी पुत्री अनीसुर्रहमान सिद्दीकी का जारी किया गया। इस योजना की शुरुआत करते हुए अधीक्षक राजेश द्विवेदी व डॉ दुर्गेश सिंह ने बताया कि बच्चे का जन्म होते ही उसका आधार कार्ड बन जाएगा। नवजात शिशु का फोटो लेकर ही आधार कार्ड तैयार किया जाएगा। जिससे बच्चों के साथ परिजनों को आधार के लिए परेशान नही होना पड़ेगा इस दौरान डॉक्टर शालिनी सिंह संजीव सिंह, रिपुंजय पाण्डेय, मुकेश भास्कर, अमित कुमार, सरिता खरवार समेत कई लोग मौजूद रहे।