20241113_062049

लक्ष्मीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से नवजात चोरी, मचा हड़कंप

महराजगंज। जिले के लक्ष्मीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से शनिवार देर रात को नवजात बच्चे के चोरी होने की वारदातें हुईं। इससे अस्पताल में हडक़ंप मच गया, घटनाक्रम के बाद हंगामे और शोर शराबे का माहौल बन गया, वहीं अस्पताल प्रशासन और पुलिस के लिए भी नई चुनौती आ गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से संदिग्ध की तलाश शुरू की, लेकिन रविवार दोपहर तक महिला की धरपकड़ में सफलता नहीं मिली।
लक्ष्मीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एक महिला नवजात चुराकर ले गई। पुरन्दरपुर थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार राय के अनुसार घटना रात 12 बजे हुई, जिसकी सूचना 2 बजे देने पर पुलिस जांच में जुटी। वाकया ग्राम एकमा टोला बटईडीहा निवासी माया शर्मा (26) पत्नी विश्वनाथ शर्मा के साथ हुआ। उसका शनिवार रात्रि 9 बजे को लक्ष्मीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नॉर्मल प्रसव हुआ।जच्चा-बच्चा वार्ड में एक महिला पास में पड़े बेड पर सोई हुई थी। जब महिला लगभग 12 बजे बाथरूम गयी, तभी उक्त अज्ञात महिला नवजात बच्ची को लेकर फरार हो गयी। सीसीटीवी कैमरा चैक करने पर संदिग्ध महिला नवजात गोद मे लिए जाती दिखी। तब से पुलिस आरोपी और नवजात की तलाश में है।