IMG-20250312-WA0001

परतावल क्षेत्र के नव युवक की सऊदी में सड़क दुर्घटना में मौत, शोक में डूबा पुरा क्षेत्र

सऊदी अरब में रहकर नौकरी कर रहे 23 वर्षीय युवक की रविवार की सुबह सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। परतावल ब्लॉक के ग्राम लक्ष्मीपुर जरलहिया निवासी नसीम पुत्र साबिर अली 6 महीने पहले सऊदी अरब के दम्माम शहर में रहकर अपने चाचा के साथ काम कर रहे थे प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह करीब 9 बजे नसीम कार से कही जा रहे थे सिग्नल पर उनकी गाड़ी खड़ी थी तब पीछे से आरहे तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मार दिया और नसीम गंभीर रूप से घायल हो गए जिस से नसीम की मौत हो गई सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया जानकारी के अनुसार मृतक नसीम के चाचा कासिम अली उनके साथ सऊदी में ही रहते हैं नसीम को सऊदी अरब में ही सुपुर्द ए खाक किया जाएगा,नसीम लक्ष्मीपुर जरलहिया के पूर्व प्रधान साबिर अली के पुत्र थे