IMG-20250312-WA0001

मामी के यहां आए भांजे की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, पहुंची पुलिस

महराजगंज। पनियरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत माधोनगर में मामी के वहां आए भांजे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई जिससे आसपास के लोगो में हड़कंप मच गया। घटना को लेकर लोगों में तरह तरह की चर्चाएं भी हो रही हैं।
बताया जा रहा है कि पीपीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत राजाबारी(जसवल) निवासी 27वर्षीय युवक सूर्यभान सिंह पुत्र चरन सिंह जो शुक्रवार को अपनी मामी के वहां आया था और रात वही रुका था। मामी सोनी के मुताबिक़ सूर्यभान सुबह शौचालय गया और कुंडी अंदर से बंद कर लिया जब काफ़ी देर बाद भी वह बाहर नहीं निकला तो वह शौचालय का दरवाजा खटखटाने लगी जब अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो उसने आसपास के लोगो और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शौचालय का दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला फिर उसे 108 एंबुलेंस से स्वास्थ्य केंद्र पनियरा भेजा गया जहां पर डाक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया।
वही मामी के वहां संदिग्ध परिस्थितियों में भांजे की हुई मौत को लेकर लोगों में तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
वही इस संबंध में मुजुरी चौकी इंचार्ज मनोज यादव ने बताया कि शव को कब्जे में लेते हुए मृतक के परिजनों को सूचना दे दिया गया है उनके पहुंचते ही विधिक कार्रवाई कर शव को पीएम के लिए भेजा जाएगा।