नार्मल डिलेवरी का झांसा देकर निजी अस्पताल लेकर आया था दलाल
हंगामे के बाद पहुंची पुलिस ने मजिस्ट्रेट के समक्ष निकलवाई शिशु की दफन लाश
एसीएमओ ने अस्पताल को किया सील
महराजगंज। अवैध रूप से संचालित अस्पताल और अप्रशिक्षित चिकित्सक की भेंट चढ़ गयीं दो जिंदगियां।एक साथ माँ और बच्चे की मौत ने सबको दहला दिया है।घटना को लेकर जहाँ लोगों में आक्रोश है वहीं स्वास्थ्य महकमे और प्रशासन पर अंगुलियाँ उठने लगी हैं
मामला नगर के नौरंगिया रॉड पर स्थित राज श्री अस्पताल एंड चाइल्ड केयर का है ।
गुरुवार को सुभाष अपनी लड़की 22 वर्षीय सोनी का डिलेवरी कराने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गए जहाँ स्थिति को देख डॉक्टर ने महराजगंज जाने की सलाह दी । इस पर पिता राजी भी हो गया । अभी तैयारी ही कर रहा था कि उक्त अस्पताल का एक दलाल ने उसे आपरेशन घुघली में ही करने की सलाह दी और अपने साथ राजश्री अस्पताल ले आया । और उसी रात 20 हजार रुपये में अप्रशिक्षित हाथों आपरेशन करवा दिया । स्थिति जब बिगड़ी तो सुई दवाई वही पर किया जिससे तत्काल बाद उक्त महिला की मौत हो गयी । जिससे अफरा तफरी मच गई । उक्त अस्पताल का स्टाफ तत्काल लेकर बिना मृतका के पिता को बताए गोरखपुर किसी अस्पताल में दिखाए । जब वहाँ के डॉक्टर ने जच्चा व बच्चा को मृत घोषित कर दिया तो पुनः स्टाफ मृतका को अस्पताल लाये और आनन फानन में बच्चे को बैकुंठी नदी के पास ले जाकर दफना दिए । सुबह होते अस्पताल के पास परिजन रोने चिल्लाने लगे । मामला पुलिस में गया । पुलिस आने के बाद मृतका के पिता ने अस्पताल के संचालक के ऊपर तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की है । पुलिस शव को पोस्ट मॉडम के लिए भेज दिया है।
जब पुलिस ने दफनाए बच्चे को खोदवाया
घटना स्थल पर पहुचे तहसीलदार विवेकानन्द दुबे, थानाध्यक्ष अशोक कुमार , चौकी प्रभारी अखण्ड प्रताप ने बैकुंठी घाट पर दफनाए गए बच्चे के शव को खोदवाया तथा जच्चा व बच्चा को पोस्ट मॉडम के लिए भेज दिया ।
इस सम्बंध में क्षेत्राधिकारी कमल मिश्रा ने बताया कि शवो को पोस्ट मॉडम के लिए भेज गया है । मृतका के पिता के तहरीर पर अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्यवाई की जा रही है ।