20241113_062049

NDRF ने वृक्षारोपण करके पर्यावरण को बचाने का दिया संदेश

महराजगंज। जिले में बाढ़ आपदा की सम्भावना को देखते हुए जिलाधिकारी महोदय के विशेष आग्रह पर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की वाराणसी मुख्यालय से एक 30 सदस्यीय टीम जिले में बाढ़ पूर्व तैनात की गई है। यह टीम जिले में पहुचने के उपरांत सभी तहसीलों, ब्लॉकों और गाँवों में जाकर जिला प्रशासन के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया और कोरोना महामारी के दौरान कैसे बाढ़ बचाव किया जाय इसकी योजना बनाई और ग्रामीणों को बाढ़, सर्पदंश और कोरोना से बचने के महत्वपूर्ण उपाय बताए। NDRF टीम ने जिले के सदर तहसील के जीवन ज्योति सेवाश्रम रामपुर में वृक्षारोपण करके पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया ।
इस वृक्षारोपण कार्यक्रम के अवसर पर लिटिल फ्लावर स्कूल और कार्मेल स्कूल के प्रिंसिपल फादर जोसफ जॉर्ज और सिस्टर थेरेस, सिस्टर टेसी, NDRF के कमांडर श्री धर्मेन्द्र कुमार पांडेय व NDRF टीम के अतर सिंह, रवि कुमार, तिलकराज, विकास भारत, अनुज कुमार, प्रवीन कुमार, दिलीप कुमार, मो. असरफ, सुशील, श्रीकांत, राजकुमार, संजीत, मनोज कुमार आदि उपस्थित थे।