20241113_062049

परतावल: प्रधानी लड़ने की चाहत, लेकिन मतदाता सूची से नाम गायब

“ हम कइसे लड़ब प्रधानी जब हम गांव के हइये नाहीं हईं ” यह लिखी हुईं पक्तियाँ विकास खण्ड परतावल के तरकुलवा तिवारी की हैं जहां सम्भावित प्रत्याशियों का ही नाम मतदाता सूची से गायब कर दिया गया है । गौरतलब है कि ग्राम पंचायत के आरक्षण के अनुसार तरकुलवा तिवारी में महिला आरक्षित सीट का प्राविधान जनपद के द्वारा किया गया ।
परन्तु स्थिति उस वक्त असमान्य व सोचनीय हो गई जब ग्राम प्रधान पद की सम्भावित उम्मीदवार निधि श्रीवास्तव व अनुराधा यादव का नाम इस सूची से गायब मिला ।
इस मुद्दे पर हमारे संवाददाता अंकित मणि त्रिपाठी से दूरभाष पर बात करते हुए ग्राम सभा की बी.एल.ओ. अमीरुन निशा ने कहा कि मेरी ओर से इसमें कोई कोताही नहीं बरती गई है । मैनें घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया और उन सभी भावी मतदाताओं का नाम अंकित किया जो मतदान के सभी मापदंडों को पूर्ण करते थे । इसमें उन कर्ता धर्ता लोगों की संलिप्तता है जो ब्लाक पर बैठकर राजनीति की गोटियाँ सेट करते हैं । शिकायतकर्ता निधि श्रीवास्तव से जब हमारे संवाददाता ने यह प्रश्न किया कि “ क्या इसमें वर्तमान प्रधान की संलिप्तता है ” तो उन्होंने कहा कि इससे इनकार नहीं किया जा सकता यह हो सकता है ।