IMG-20250312-WA0001

परतावल ब्लॉक के 45 वर्ष से अधिक नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान व बीडीसी को कोविड वैक्सीन लगवाना अनिवार्य,शुक्रवार को लगेगा टिका

परतावल सीएचसी पर शुक्रवार को 45 वर्ष के उपर के सभी नवनिर्वाचित प्रधान एवं बीडीसी को 45+ के कोविड वैक्सीनेशन सत्र सीएचसी परतावल पर FLW(PRI) में टीकाकरण किया जाना है। यह जानकारी परतावल ब्लॉक के बीसीपीएम अमित कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि 45 वर्ष के उपर के ग्राम प्रधान और बीडीसी को सीएचसी परतावल पहुंच कर टीकाकरण कराने का निर्देश प्राप्त हुआ है।