20241113_062049

महराजगंज में होगा सांसद खेल स्पर्धा प्रतियोगिता का आयोजन

महराजगंज। खेलों के विकास एवं स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए तथा खेलों के प्रति युवाओं में उत्साह संचार करने के लिए भारत सरकार के खेल मंत्रालय के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा खेल महोत्सव के अंतर्गत ‘ सांसद खेल स्पर्धा ‘ का आयोजन 15 नवंबर से 21 नवंबर तक जनपद के विभिन्न विधानसभाओं में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें प्रत्येक गांवों एवं ब्लॉकों से खिलाड़ियों को निकालकर विधानसभा स्तर पर 15 एवं 16 नवंबर को चुन कर के 17 से 21 नवंबर तक जनपद मुख्यालय में स्पोर्ट्स स्टेडियम महाराजगंज के मैदान पर प्रतिभाग करने के लिए लाया जाएगा। जिसमें विभिन्न एकल स्पर्धा एवं टीम स्पर्धा शामिल है। जिनका विवरण इस प्रकार है: एथलेटिक्स में 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, शॉट पुट, लंबी कूद, ऊंची कूद जैसे एकल स्पर्धा के साथ कुश्ती में भी खिलाड़ी अपना कौशल का प्रदर्शन कर सकते हैं। इस ‘ सांसद खेल स्पर्धा ‘ में एकल स्पर्धा के अलावा खो-खो, कबड्डी, ताइक्वांडो, क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, हॉकी जैसे टीम स्पर्धा को भी शामिल किया गया है। जिससे यहां के खिलाड़ियों में टीम भावना को बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा साथ ही साथ एकता के साथ कार्य करने का अनुभव भी उन्हें प्राप्त होगा।इस जिले के सभी खिलाड़ियों के लिए खेल में अपना कौशल साबित करने का यह सुनहरा अवसर है।इस प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए पांचों विधानसभाओं पर पांच मैदानों को चिन्हित किया गया है। उसके अनुसार फरेंदा विधानसभा के खिलाड़ियों के लिए मिनी स्टेडियम, जयपुरिया इंटर कॉलेज-फरेंदा को चुना गया है, सदर महाराजगंज के लिए डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स स्टेडियम-महराजगंज, सिसवा के लिए बापू शताब्दी इंटरमीडिएट कॉलेज-जहादा, सिसवा बाजार, नौतनवा के लिए नौतनवा इंटरमीडिएट कॉलेज, नौतनवा और पनियरा के लिए पंचायत इंटरमीडिएट कॉलेज, परतावल को चुना गया है।विधानसभा स्तर पर खेल प्रतियोगिताएं 15 और 16 नवंबर को उक्त खेल मैदानों पर आयोजित होंगे। उसके लिए पंजीकरण उक्त खेल के मैदानों पर 12 नवंबर से 14 नवंबर तक प्रातः 10:00 बजे से सायं 3:00 बजे तक होगा। पंजीकरण का आखिरी तारीख 14 नवंबर है।विधानसभा स्तर पर 15 एवं 16 नवंबर को चुने हुए खिलाड़ियों एवं टीमों 17 नवंबर से 21 नवंबर तक स्पोर्ट्स स्टेडियम-धनेवा धनाई, महाराजगंज में होने वाले जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।एकल स्पर्धा में विजयी होने वाला खिलाड़ी को मेडल और सर्टिफिकेट के अलावा ₹5,100 नगद पुरस्कार के रूप में दिया जाएगा एवं उपविजेता को भी मेडल और सर्टिफिकेट के अलावा ₹2,100 नगद पुरस्कार के रूप में दिया जाएगा। टीम स्पर्धा में विजई होने वाले टीमों को ट्रॉफी व सर्टिफिकेट के अलावा ₹11,000 नगद पुरस्कार और उपविजेता को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट के अलावा ₹5,100 नगद पुरस्कार के रूप में दिया जाएगा।