20241113_062049

सांसद व सदर विधायक के प्रयासों से पांच सड़कों के निर्माण के लिए मिला धन

महराजगंज। सांसद पंकज चौधरी व सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया के प्रयास से महाराजगज सदर विधान सभा क्षेत्र की पांच सड़को पर प्रशासकीय एवम वित्तीय स्वीकृति आज शासन से मिल गई। पांच करोड़ चौरनबे लाख की लागत से बागापर से बहेरवा टोला संपर्क मार्ग , गोपाला से बड़ा टोला संपर्क मार्ग, जंगल दुधई उर्फ चेहरी में कोठी टोला संपर्क मार्ग, सेमरा राजा में जौनपुर तोला संपर्क मार्ग ,पतरेंगवा के टोला शितलापुर संपर्क मार्ग के निर्माण की स्वीकृति मिली।पिछले दिनों इन सड़कों के निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री , लोक निर्माण विभाग के मंत्री केशव मौय से लखनऊ में मुलाकात कर जल्द सड़क निर्माण की स्वीकृति देने का आहारः किया था।इस कार्य के लिए सांसद पंकज चौधरी व सदर विधायक जयमंगल कन्नौजीया उप मुख्यमंत्री /लोक निर्माण मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार केशव मौर्य से विगत दिनों लखनऊ में मिल कर जनपद की कई सड़को के निर्माण की मांग की थी। सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने कहाकि लगातार प्रयास करता रहा ,कई बार प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलकर भी इन सड़को को बनवाने का आग्रह किया था । किन्तु लाकडाउन के कारण विलंब हुआ ऐसे में यह योजना अमल में नही आ सकी थी। विधायक ने कहाकि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र व प्रदेश सरकार का विकास ही मिशन है। हमारी सरकार ने सबका साथ सबका विकास व सबका विश्वास को मूल मंत्र मानकर बिना जाति पूछे वर्ग पूछे सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ को लागू किया। हमारी सरकार ने वह सबकुछ देने का कार्य किया जो पूर्व की गैर भाजपाई सरकार नही कर सकी 70 वर्षो में। हमारी सरकार ने घर, शौचालय, बिजली, गैस, बेहतर सड़क, किसान सम्मान निधि ,आयुष्मान योजना सहित तमाम योजनाओ को शुरू कर लोगो की मूलभूत आवश्यकता को पूर्ण करने का कार्य किया। इन सड़को की स्वीकृति मिलने के बाद क्षेत्रीय लोगो मे खुशी की लहर दौड़ गयी। नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल, जिला महामंत्री ओम प्रकाश पटेल, राम आधार पटेल, सच्चिदानंद मौर्य, ओम प्रकाश जायसवाल, नागेन्द्र शुक्ल, राजू विश्वकर्मा, सुरेश साहनी, प्रदीप भारती, अरविंद मौर्य, सूर्यनाथ शर्मा, टुनटुन पांडेय, दिलीप शर्मा, ठाकुर रौनियार ,पूर्व प्रमुख राम हरख गुप्ता, प्रमोद पासवान, राजेन्द्र निषाद सहित क्षेत्रवासियों ने सांसद व विधायक के प्रयास की सराहना की।क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गयी।