20241113_062049

मॉर्डन एकेडमी स्कूल के प्रखर ने किया स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन

महराजगंज। सीबीएसई बोर्ड इंटरमीडिएट का परीक्षाफल सोमवार को आ गया। जिसमें नौतनवा स्थित मार्डन एकेडमी सीनियर सेकेंड्री स्कूल में प्रथम स्थान पर प्रखर आर्य ने 95.4 प्रतिशत ( जीवविज्ञान) अंक प्राप्त कर स्कूल का मान बढ़ाया है। प्रखर ने बताया कि वह पिता की तरह डाक्टर बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं।

उनके पिता डाक्टर पारसनाथ आर्य होम्योपैथी का दवाखाना चलाते हैं। स्कूल में दूसरे स्थान पर मनीष त्रिपाठी 94.2 प्रतिशत (जीवविज्ञान), अनमोल सोनी 91.4 प्रतिशत (कामर्स), आनंद मौर्य 90.8 प्रतिशत (जीवविज्ञान), आकाश विश्वकर्मा 90.4 प्रतिशत (गणित), अली अहमद 89.6 प्रतिशत (गणित), प्रिंस कुमार 88.6 प्रतिशत (गणित), नीलम जायसवाल 87.4 प्रतिशत (गणित), प्रियंका थापा 83 प्रतिशत (गणित), संदीप चौधरी 82.6 प्रतिशत (कामर्स) में सुरक्षित टॉप-10 की सूची में स्थान प्राप्त किया है।स्कूल के प्रधानाचार्य जितेश जिन्हा तथा शिक्षकों ने बच्चों को मिठाई खिलाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया है।