20241113_062049

बाढ़ग्रस्त गांवों में पहुंचे विधायक, गांव में घूमकर हालातों का लिया जायजा

बाढगस्त गावो मे नदी के कटान का निरीक्षण करते विधायक

महराजगज। जनपद मे पहाडी नदियो के उफान से बाढग्रस्त क्षेत्रो का सदर बिधायक जयमंगल कन्नौजिया लगातार भ्रमण कर रहे है।बाढग्रस्त गांवो मे भोजन दवा मवेशियो का चारा इत्यादि आवश्यक सामानो की पूर्ति के लिए आवश्यक बंदोबस्त कर रहे है।बाढग्रस्त गांवो का हाल जानने के लिए सदर विधायक ने गुरुवार को घुघली क्षेत्र के बाढ़ ग्रस्त दर्जनों गांवों का किया और ग्रामीणों की समस्या सुनकर अतिशीघ्र निस्तारण कराने का दिया भरोसा।
भाजपा सदर विधायक जयमंगल कनौजिया ने गुरुवार को छोटी गण्डक नदी के किनारे बसे गांव तिलकवनिया मझौवा मुंडेरी घुघली बुजुर्ग बिराइचा आदि गांवों मे बाढ की समस्या का जायजा लिया।भ्रमण के दौरान को छोटी गण्डक नदी के कटान से ग्रामीणों को हो रही समस्याओ से निजात दिलाने के लिए उच्च अधिकारियों से बात कर निस्तारण कराने भरोसा दिया।विधायक ने कहाकि बाढ़ एक आपदा है। इससे निबटने के लिए हमारी सरकारों ने हर सम्भव उपाय किया है। प्रभावित गावो में दवाइयां, फॉगिंग, राशन किट की व्यवस्था हमारी सरकार कर रही है।विधायक ने ग्रामीणो से केन्द्र तथा प्रदेश सरकार द्वारा आम नागरिकों के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाएं इस सरकार में सीधे जनता को मिल रही है। प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, खाद्यान्न,किसान सम्मान योजना में सरकार द्वारा जनता के हित में जो कार्य किए गए हैं उससे हर तबके का विकास हुआ है। सरकार सबका साथ, सबका विकास के मूल मंत्र को लेकर कार्य कर रही है।इस दौरान घुघली ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ओमप्रकाश जायसवाल बीरेंद्र लोहिया , राधेश्याम गुप्त चतुर्भुजा सिह रणजीत सिंह राकेश अग्रहरि , संजीव शुक्ल राम सूरत सिह राकेश जायसवाल मनोज जायसवाल सहित सैकड़ो कार्य कर्ता उपस्थित रहे।