सौरभ पाण्डेय
भटहट – क्षेत्र के ग्राम पंचायत जैनपुर में स्वच्छ भारत मिशन द्वितीय चरण में 10 लाख रुपए की लागत से कूड़ा निस्तारण केंद्र का निर्माण कराया गया है। रविवार को विधायक महेंद्र पाल सिंह व प्रमुख प्रतिनिधि राघवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा कूड़ा निस्तारण केंद्र का लोकार्पण किया गया। विधायक द्वारा 15 सौ जरूरत मंद ग्रामीणों को कंबल वितरित किया गया। विधायक ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत मिशन (एसबीएम) के दूसरे चरण में ओडीएफ के साथ ही जलजमाव व कूड़ा कचरा मुक्त गांव बनाए जाने का अभियान चल रहा है । इसके पहले ही चरण में ग्राम पंचायत जैनपुर का चयन किया गया था। शासन द्वारा इस गांव को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए ग्राम पंचायत के खाते 74 लाख 21 हजार रुपए मुहैया कराए जा चुके हैं। जैनपुर गांव को ओडीएफ प्लस का माडल गांव बनाया जाना है। शासन से इस योजना के लिए मुहैया कराए गए धनराशि का उपयोग जलजमाव वाले स्थानों पर सोख्ता गड्ढे का निर्माण , ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए ई रिक्सा गाड़ी खरीदी गई है। गांव में मैटेरियल रिकवरी फैसेलिटी सेंटर (एमआरएफ) का निर्माण किया गया है , यहां घरों से निकलने वाले ठोस और तरल कचरे को एकत्र कर उसका पृथक्करण किया जाना है। इस योजना से एक तरफ गांव स्वच्छ व सुंदर बनेगा तो दूसरी तरफ लोगों को रोजगार मिलेगा । घरों से निकलने वाले कूड़ें को एकत्र करने के बाद उसको अलग अलग किया जाएगा। उसके पश्चात उसका उचित निपटान किया जाएगा। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि कपिल पति त्रिपाठी , संजय सिंह , ग्राम प्रधान वाजिद अली , सचिव आनंद वरूण , दिनेश दुबे , सुधीर सिंह , नरेंद्र सिंह , अनिल दुबे आदि लोग मौजूद रहे।