बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और यूपी सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर महराजगंज पहुंचे. जल शक्ति मंत्री महाराजगंज के स्पोर्ट्स स्टेडियम में भारत सरकार के केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर आयोजित कार्यक्रम में वृक्षारोपण किया, साथ ही पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन के लिए सरकार के द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों से लोगों को अवगत कराया। नेपाल स्थित नारायणी नदी के बी गैप व नेपाल बांध के ठोकरों का निरीक्षण किया, बांध का जायजा लेते हुए पत्थरों की गुणवत्ता परखी. उन्होंने बांध के कार्य में प्रगति न देखकर नाराजगी जताते हुए बांध पर निर्माण करवाने वाली एजेंसी से उन्होंने साफ तौर पर इस कार्य जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया.
बाढ़ नियंत्रण मंत्री श्री सिंह ने बाढ़ से बचाव के लिए नियमित निगरानी करने का अधिकारियों को निर्देश दिया. उन्होंने सबसे पहले बी गैप बांध के 12 नम्बर व 13 नम्बर ठोकरों पर नारायणी नदी के पानी के दबाव को देखा, इन ठोकरों पर परक्युपाइन डालने व सी सी ब्लॉक ढलाई के कार्यों को देखा. इसके बाद नेपाल बांध के ५ नम्बर ठोकर को देखा, उन्होंने कहा कि नारायणी नदी का पानी भारत व नेपाल के सीमावर्ती जिले के किसानों की फसल के लिए मूल्यवान है. ऐसे में किसानों की फसल की अच्छी पैदावार के लिए बंधों का मजबूत होना जरूरी है।
बी गैप बांध नेपाल में है और इस पर आने वाले खर्च का जिम्मा यूपी सरकार उठाती है। नारायणी नदी नेपाल से निकलकर महराजगंज होते हुए बिहार को जाती है। इस नदी में पानी का बहाव काफी तेज है। बाढ़ के समय पानी को नियंत्रित करने के लिए यहां बांध बनाया गया है। बांध निर्माण में कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए भी मंत्री ने अधिकारियों को चेतावनी दी।