जिले के प्रभारी मंत्री एवं पशुधन एवं दुग्ध मंत्री ने सेमरा चंद्रौली गांव मे चौपाल में शामिल होकर आयुष्मान कार्ड वितरण किया। साथ ही परतावल सीएचसी का निरीक्षण किया।यहां शौचालय में सफाई व्यवस्था चौपट मिली। इस पर प्रभारी मंत्री ने चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेश द्विवेदी को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने निर्देश दिए कि सफाई व्यवस्था के साथ ही सरकार की योजनाओं का लाभ भी पात्रों तक तेजी से पहुंचना चाहिए।इसमें किसी भी प्रकार की हीलाहवाली मिली तो कार्रवाई की जाएगी।
शनिवार को प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने कृषि मंडी समिति पर गेहूं खरीद,सेमरा चंद्रौली में चौपाल कार्यक्रम में आयुष्मान कार्ड वितरण एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ओपीडी रजिस्टर, आयुष्मान वार्ड में मरीजों से बात किया। वहीं मरीजों के लिए बने शौचालय में गंदगी देखकर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेश द्विवेदी को फटकार लगाई। उन्होंने साफ-सफाई व चिकित्सा व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।ओपीडी रजिस्टर, दवा वितरण रजिस्टर के बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। परतावल सीएचसी के आयुष्मान वार्ड को प्राइवेट अस्पताल की तरह पर्दे और स्लाईडर बना देख कर डॉ दुर्गेश सिंह के कार्य की सराहना की। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी सतेंद्र कुमार,सीडीओ गौरव सिंह सोगरवाल,एस पी डॉ कौस्तुभ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ए के श्रीवास्तव,डॉ दुर्गेश सिंह,संजीव सिंह,प्रमोद पांडेय,डॉ संजीव मिश्रा,सी बी आर्या,अलाउद्दीन आदि मौजूद रहे।