20241113_062049

भिटौली: एम जी एम इंटर कॉलेज गंगराई ने ऑनलाइन शिक्षण कार्य मे दिखाई रूचि

महराजगंज। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के चौथे लाक डाऊन में घुघली ब्लाक के एम जी एम इंटर कॉलेज गंगराई के अध्यापक एव अध्यापिकाओं के द्वारा छात्र-छात्राओं के हितों को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन शिक्षण कार्य पुरे मनोयोग से किया जा रहा है और विद्यार्थी इस माध्यम से अधिक मात्रा मे अपनी भागीदारी भी पेश कर रहे हैं l यह बात कॉलेज के प्रधानाचार्य मों अफसर अली ने कही और आगे बताया कि

कॉलेज के यूट्यूब चैनल MGM Inter College, GANGRAI पर संबंधित विषय के अध्यापक अध्यापिकावो द्वारा जिसमें मुख्यतः श्री राम पटेल, मोहम्मद अफसर, अली अल्ताफ हुसैन पूजा चौधरी , राम ललित, रफी आजम, कविता गौड़, रंजीत के द्वारा लगातार सामग्री अपलोड किया जा रहा है इसके साथ ही साथ विद्यार्थिओं को अधिकतम लाभ देने के लिए अपने स्तर से सभी विद्यार्थिओं का कक्षा के अनुसार व्हाट्सप्प ग्रुप मे जोड़कर लगातार उनसे संपर्क किया जा रहा है l प्रत्येक चैप्टर के समाप्ति पर छात्र छात्राओं के WhatsApp पर गृह कार्य व टेस्ट करने के लिए दिया जाता है और छात्र छात्राओं के द्वारा उस गृह करने के बाद संबंधित विषय के अध्यापक के पास सेंड किया जाता है जिसका जांच उपरांत छात्र छात्राओं को परिणाम बताया जाता है l