20241113_062049

मेधावीयों को किया सम्मानित और प्रोत्साहित

समारोह में प्रदेश अध्यक्ष डॉ हेमंत श्रीवास्तव ने समस्त छात्रों के बीच वितरित किया पुरस्कार

घुघली ब्लॉक के उपनगर धर्मपुर भिटौली में बुधवार को रोलबॉल क्लब ने सामाजिक दायित्व से परिपूर्ण अपने कार्यों को आगे बढ़ाते हुए इंडियन कोचिंग सेंटर के होनहार छात्र छात्राओं से मिलकर अपने विचारों को साझा किया और कोचिंग के मेधावी छात्र छात्राओं तथा बोर्ड परीक्षा में बेहतर अंक पाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया l समारोह का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोल बोल क्लब के प्रदेश अध्यक्ष वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर डॉ हेमंत श्रीवास्तव, महासचिव अशफाक खान, उपाध्यक्ष जगदीश जजोरिया और कोषाध्यक्ष हारून रशीद ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर व माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया l कार्यक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष डॉ हेमंत श्रीवास्तव ने कहा कि रोल बोल क्लब हमेशा छात्र छात्राओं के हितों और मार्गदर्शन के लिए आगे आकर कार्य करता रहेगा और आगे कहा कि आज रोल बोल क्लब अन्य कई बिंदुओं पर भी बढ़-चढ़कर काम कर रहा है तो वही जिला सचिव अशफ़ाक खान ने कहा कि ग्रामीण अंचल में संसाधनों की ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों के बीच में ना तो कोई मोटिवेशनल स्पीकर ना ही कभी कोई मेंटर,अन्य तरह की टीचर मटेरियल उपलब्ध हो पाते हैं जिससे छात्र छात्राएं अपने को और मजबूत कर सके, रोल बोल क्लब इस समस्या को अच्छे से समझता है और इसके समाधान के लिए लगातार काम कर रहा है।
तो वही कोषाध्यक्ष हारुन रशीद ने कहा कि रोल बोल क्लब महाराजगंज ग्रामीण परिवेश से परिपूर्ण एक जिला है जहां प्रतिभाएं गांव में है उन प्रतिभाओं से समय-समय पर मिलकर उनको आगे बढ़ने की प्रेरणा प्रोत्साहन और उचित मंच भी देता रहेगा। महाराजगंज हीरो एजेंसी के मैनेजर और रोल बोल क्लब के उपाध्यक्ष जगदीश जजोरिया ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रतिभा की कमी नहीं है लक्ष्य निर्धारित कर परिश्रम करने से सफलता जरूर मिलेगा l
रोल बॉल क्लब ने बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र एवं छात्राओं को सम्मानित करने के साथ ही साथ संस्था में आयोजित मासिक परीक्षा में कक्षा 9 में प्रथम स्थान पर धनंजय विश्वकर्मा द्वितीय स्थान पर अनमोल विश्वकर्मा और तृतीय स्थान पर रितेश प्रजापति को तथा कक्षा 10 में प्रथम स्थान पर गगन, द्वितीय स्थान पर गरिमा चौरसिया और तीसरे स्थान पर गुलशन भारती को तो वहीँ कक्षा 11 में प्रथम स्थान पर विकास विश्वकर्मा द्वितीय स्थान पर सौरभ चौरसिया और तृतीय स्थान पर गुड़िया प्रजापति और कक्षा 12 में प्रथम स्थान पर निखिल यादव द्वितीय स्थान पर सत्यदेव और तृतीय स्थान पर संदीप को उपहार देकर सम्मानित किया l कार्यक्रम के अंत मे संस्था के डायरेक्टर सुरेंद्र प्रजापति रोल बोल क्लब और उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्था छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयत्नशील है और संस्था में बच्चों को शिक्षा का एक बेहतर माहौल दिया जा रहा है l इस वर्ष संस्था रोलबॉल क्लब के सहयोग से अन्य कई नई चीजों को करने जा रहा है जिसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के छात्र छात्राएं लाभांवित होंगे l अजय प्रजापति ने सभी छात्र व छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना की l इस दौरान संस्था के समस्त छात्र छात्राओं वह अध्यापक उपस्थित रहे l