महराजगंज। सदर विकास खंड अंतर्गत स्थित जेडी मेमोरियल पब्लिक स्कूल अगयापूल में सोमवार को मेधा सम्मान समारोह का आयोजन सोमवार को किया गया ।जिसमें कक्षा एक से पांच तक के मेधावियों को अर्द्ध वार्षिक परीक्षा में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने पर मेरिट छात्रवृत्ति और मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि साधुशरण दीक्षित पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट पकड़ी दीक्षित के प्रधानाचार्य और जर्नलिस्ट प्रेस क्लब सदर तहसील के महामंत्री सुशील शुक्ल और विशिष्ट अतिथि जेई जल निगम सहदेव कन्नौजिया ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके बाद कक्षा पांच से निखिल गुप्ता, चार से आंचल चौधरी, तीन से राजन गुप्ता,दो से धीरज गुप्ता,एक से शिवन्या को मेडल व नकद धनराशि देकर पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा रंगोली में खुशी,प्रीती,सपना,फराना,सानिया को भी पुरस्कृत किया गया। सुशील शुक्ल ने कहा कि परिश्रम ही सफलता की कुंजी है।परिश्रम करने से सफलता जरुर मिलती हैं।आप कठिन परिश्रम कर ऊंचाईयों को छुए। प्रबंधक सूर्यनारायण चौधरी, उपप्रबंधक दिनेश चौधरी, प्रधानाचार्य ओम प्रकाश प्रजापति, अनिल चौहान, जगरनाथ, दिनेश, विशंभर, पूनम, अनुराधा, इंदु,सुमन, मनीषा,इंदू चौधरी आदि मौजूद रहे।