महराजगंज। मंगलवार को सिद्धार्थ विश्वविद्यालय से संबद्ध पकड़ी दीक्षित स्थित पं०राम अधीन दीक्षित महाविद्यालय में रंगारंग कार्यक्रम के साथ मेधा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। बीते सत्र 2020-21में बी०ए०अंतिम वर्ष के छात्र/छात्राओं में कु०ज्योत्सना पांडेय प्रथम ,कु०पूजा साहनी द्वितीय व शिव कुमार पटेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया,इसी क्रम में बी०ए० द्वितीय वर्ष में कु०आकांक्षा शुक्ला प्रथम, मशालुद्दीन सिद्दीकी द्वितीय तथा कु० पूजा सिंह तृतीय स्थान प्राप्त की ।इन्हे मुख्य अतिथि ई० दिनेश दीक्षित सहित अन्य अतिथियों ने शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने अन्य छात्र-छात्राओं को इनसे प्रेरणा लेने को कहा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे निवर्तमान शिक्षक अवधेश दीक्षित ने कहा कि सभी धनों में विद्या धन प्रधान होता है,तथा विद्वान की पूजा सर्वत्र होती है।छात्रों को पुस्तकों से मित्रता करनी चाहिए। प्रबंधक अंजनी कुमार दीक्षित ने आभार ज्ञापित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के चित्र के पास दीप प्रज्वलन तथा कु०बुद्ध शीला व पूजा कन्नौजिया द्वारा प्रस्तुत वंदना मा शारदे कहां तू वीणा बजा रही है, से प्रारंभ हुआ।इसके बाद शुभम ने अपने नृत्य तथा आकांक्षा शुक्ला ने अपने गीत से समा बाँध दिया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि स्व• नागेश्वरी देवी डी एल एड ट्रेनिंग कालेज के व्यवस्था प्रभारी आकाश दीक्षित, सुरेन्द्र प्रजापति, प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ दीक्षित,प्राचार्य डा०राजेन्द्र प्रसाद,उप प्राचार्य प्रदीप कुमार यादव,विजय सिंह,मेनका पटेल,शना परवीन,सूर्य नारायण पांडेय ,घनश्याम पटेल,छोटे कन्नौजिया,राकेश दीक्षित व नीलांबुज पांडेय रहे।संचालन दिवाकर गौतम तथा सुशीला गौतम ने किया।