20241113_062049

बर्खास्त शिक्षकों पर रहम पड़ा भारी, चार बीईओ पर गिरी गाज

महराजगंज: फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी हथियाने वाले बर्खास्त शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज न कराना चार खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) को महंगा पड़ गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार गुप्ता ने सिसवा, परतावल, पनियरा और निचलौल के खंड शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ शासन और उच्चाधिकारियों को लेटर लिखकर कार्रवाई की संतुष्टि की है ।

जिले में फर्जी शिक्षकों का मामला लंबे समय से चर्चा में है। 2016 की भर्ती में अब तक 43 फर्जी शिक्षक पकड़े जा चुके हैं। इनमें से 30 पर मुकदमे दर्ज हुए हैं, लेकिन 11 बर्खास्त शिक्षकों पर अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं हो सका है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बार-बार निर्देश दिए, पर संबंधित बीईओ ने कार्रवाई में रुचि नहीं दिखाई।

हाल ही में सदर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय पड़री बुजुर्ग में एक महिला शिक्षिका सुमन यादव का टीईटी प्रमाणपत्र फर्जी पाया गया। उसे बर्खास्त कर दिया गया, लेकिन इस घटना ने बर्खास्त शिक्षकों पर मुकदमे की अनदेखी के मामले को फिर उजागर कर दिया।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार गुप्ता ने बताया कि चारों बीईओ की लापरवाही पर शासन को रिपोर्ट भेजी गई है। अब इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होने की संभावना है। बेसिक शिक्षा विभाग में इस मामले ने हड़कंप मचा दिया है।