IMG-20250312-WA0001

अगर आप को है बिजली से संबंधित है कोई समस्या तो कल लगेगा परतावल में मेगा कैम्प

महराजगंज:अवर अभियंता सुनील गुप्ता ने बताया कि मेगा कैंप कल दिनांक 21/11/2020 दिन शनिवार को 33 /11 केवी विद्युत उपकेंद्र परतावल पर एक मेगा कैंप का आयोजन किया गया है जिसमें उपभोक्ताओं की निम्न समस्या जैसे खराब मीटर, अनमीटर्ड, विद्युत बिल में खराबी, विद्युत बिल भुगतान, नए संयोजन या विद्युत संबंधी अन्य समस्याओं के निराकरण हेतु कैंप लगाया गया है l आप उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि इस मेगा कैंप का लाभ उठाते हुए अपने विद्युत संबंधी समस्याओं का निराकरण कराने का कष्ट करेंl