एनटीए की ओर से देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी-2021 का आयोजन रविवार को होगा। पेन पेपर मोड पर आयोजित यह परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगी। 202 शहरों में आयोजित इस प्रवेश परीक्षा में देश-विदेश से लगभग 16 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे।
यह परीक्षा एमबीबीएस, बीडीएस, बीएचएमएस, बीवायएमएस, बीयूएमएस, बीवीएससी, चयनित बीएससी नर्सिंग कॉलेज के पाठ्यक्रमों की करीब 1 लाख 40 हजार सीटों के लिए होगी। प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज जैसे एम्स व जिपमेर में प्रवेश भी इसी परीक्षा के माध्यम से होंगे।