20241113_062049

सिसवा मुंशी:विद्यालय प्रांगण में अब नही लगेंगी मांस मछली की दुकानें,प्रशाशन हुआ सख्त

परतावल ब्लॉक के सिसवा मुंशी चौराहे पर जूनियर जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में सप्ताह में शनिवार और मंगलवार के दिन साप्ताहिक बाजार लगता है लेकिन मांस मछली कारोबारी इन दो दिनों के अतिरिक्त भी प्रतिदिन सुबह 11:00 बजे से ही अपने मांस मछली की दुकानों को सजा देते हैं l
जिसको लेकर जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक वेद प्रकाश ने सिसवां मुन्शी चौकी प्रभारी को प्रर्थना पत्र देकर मांस मछली के दुकानों को न लगाने का प्रर्थना पत्र दिया l प्रधानाध्यापक ने अपने प्रार्थना पत्र मे लिखा है
मांस मछली कारोबारी विद्यालय कैंपस में प्रार्थना सभा स्थल पर ही अपनी दुकानें लगाते है जिससे विद्यालय परिसर में गंदगी फैलती है l यदि विद्यालय परिसर की साफ-सफाई सही ढंग से ना की जाए तो मुर्गे का पंख मछली की लीद, बकरों का खून व हड्डी विद्यालय कैंपस में देखे जा सकते हैं जो विद्यालय में आने वाले छात्र छात्राओं के मस्तिष्क के ऊपर नकारात्मक असर डालेंगे l इसके साथ ही साथ उनके स्वास्थ्य को भी नुकसान पहुंचाएंगे आज की हालत यह है कि विद्यालय कैंपस में घुसने पर काफी दुर्गंध आती है 6 से 14 वर्ष के बच्चे ही इस विद्यालय कैंपस में पढ़ने के लिए आते हैं उनका मस्तिष्क इन चीजों को देख करके विचलित हो सकता है l
प्रर्थना पत्र की सूचना पर पहुंचीं सिसवां मुन्शी चौकी की पुलिस ने मांस मछली के कारोबारियों को विद्यालय प्रांगण से बाहर कर दिया