
महराजगंज। भिटौली थाना क्षेत्र के पिपरा खादर में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। विवाहिता के परिजन हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। गोरखपुर जनपद के पिपराइच थाना क्षेत्र के भरपूरवा निवासी उमेश ने आज मंगलवार की सुबह भिटौली थाने में अपने लड़की के मरने की सूचना दी। उमेश ने अपनी पुत्री मीरा 18 वर्ष की शादी भिटौली थाना क्षेत्र के पिपरा खादर निवासी सूरज से तय की थी। शादी 6 मार्च को होनी थी। इसी बीच लड़की के पिता ने भिटौली थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि मेरी पुत्री को बहला फुसलाकर अपने झांसे में लेकर लड़का अपने घर बुला लिया और हम लोगों को बिना बताए लड़की के मांग में सिंदूर भर दिया। लड़की के घर वाले युवक के इस करतूत से बहुत नाखुश थे। मेरी लड़की को दहेज के लिए लड़का एवं उसके पिता तथा भाई और भाभी मारते पीटते थे। 3 फरवरी को दिन में लगभग 12:00 बजे इन लोगों ने मेरी लड़की को दहेज के लिए मारे पीटे एवं उसका गला दबाकर हत्या कर दिए। लड़की के पिता ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद लड़के के पिता 3 फरवरी को ही शाम लगभग 5:00 बजे मेरे घर पहुंचे और लड़की को फंदा लगाकर आत्महत्या की सूचना दिए। जब हम लोग घटना के दिन सायं लगभग 6:00 बजे मौके पर पहुंचे तो घर के अंदर शव रखकर ससुराल पक्ष के लोग घर का दरवाजा बंद कर बाहर से ताला लगाकर सभी लोग मौके से फरार हो गए।