
महराजगंज। श्यामदेउरवा थाने में विवाहिता प्रेमी साथ रहने की जिद पर अड़ गई। परिजनों के लाख समझाने के बाद भी युवती मानने के लिए तैयार है। शनिवार को विवाहिता ने श्यामदेउरवा पुलिस को तहरीर देकर अपने प्रेमी के साथ रहने की मांग की है। इस मामले में महिला के ससुराल, मायकेवाले व उसके प्रेमी के परिजन थाने में पहुंच कोशिश करते रहे।
पुलिस को दिए तहरीर में विवाहिता ने बताया कि एक साल पहले उसकी शादी पनियरा क्षेत्र में हुई है। शादी से पहले से उसका प्रेमी से संबंध है। शादी के बाद पति बाहर कमाने चला गया। इस दौरान प्रेमी ससुराल आकर सम्पर्क बनाने का प्रयास कर रहा है। पति अश्लील फोटो भेज रहा है। तलाक देने के लिए धमकी दे दे रहा है। पुलिस को तहरीर देकर विवाहिता ने मांग की कि वह प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है।