IMG-20250312-WA0001

सिसवा और चिउटहा चौकी प्रभारियों समेत कई पुलिसकर्मियों का तबादला

महाराजगंज जिले में पुलिस प्रशासन में बदलाव के तहत पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा ने बुधवार रात सिसवा और चिउटहा चौकी प्रभारियों समेत कई पुलिसकर्मियों का तबादला किया।

इस आदेश के तहत सिसवा चौकी प्रभारी रणविजय वर्मा को चिउटहा चौकी का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है, जबकि चिउटहा चौकी प्रभारी उमाकांत सरोज को सिसवा का प्रभारी बनाया गया है। इसके साथ ही, पुलिस लाइन में तैनात उप निरीक्षक ब्रम्ह उपाध्याय और हरि किशोर मिश्रा को सोहगीबरवा थाने पर नियुक्त किया गया है।

इसके अतिरिक्त, पनियरा, नौतनवा और डायल 112 में तैनात कुछ सिपाहियों का भी स्थानांतरण किया गया है। इन बदलावों का उद्देश्य पुलिस प्रशासन को और अधिक प्रभावी बनाना और कानून व्यवस्था को बेहतर करना बताया जा रहा है।

पुलिस विभाग ने इन स्थानांतरणों को नियमित प्रक्रिया के तहत किया है, जो जिले में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए समय-समय पर किया जाता है।