20241113_062049

गोसदन मधवलिया का बदलेगा नक्शा, गोबर से बनेगा खाद

महराजगंज,जिलाधिकारी डा0उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में गोसदन मधवलिया की कार्यकारिणी वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में की गयी ।
बैठक में वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि अक्टूबर माह एक वर्ष उत्पादन हेतू ई-टेण्डरिंग के माध्यम में निविदा आमंत्रित किया गया । जिसमें तीन कम्पनियों द्वारा भाग लिया गया । आर0के0 कम्पनी चिनहट लखनऊ द्वारा सबसे अधिक धनराशि रू039 लाख की निविदा लगाई । सबसे अधिक धनराशि होने के पश्चात समिति द्वारा स्वीकृति प्रदान की गयी ।
जिलाधिकारी द्वारा गोसदन में पशुओ के रख रखा तथा भूसा,ब्रान,चोकर,खली नमक की आपूर्ति तथा हरा चारा की भी समीक्षा की गयी । पशुओ के बिमार व दवा की उपलब्धता पर निर्देश दिया कि डाक्टर की उपलब्धता 24 घण्टे होनी चाहिए । उन्होने कहा कि पशुओ के प्रति किसी प्रकार की लापरवाही न हो,इसका विशेष ध्यान रखा जाय । बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल,सीबीओ अवध विहारी,एस डी एम निचलौल रामसजीवन,अपर एस डी एम अविनाश कुमार सहित अन्य अधिकारी गण ऊपस्थित रहे ।