20241113_062049

नौतनवां: मंडी समिति का एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण

महराजगंज। एसडीएम ने नौतनवां कृषि उत्पादन मंडी समिति का निरीक्षण कर मंडी व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए। एसडीएम प्रमोद कुमार ने मंडी प्रांगण में सफाई व्यवस्था, कृषि उत्पाद की तौल, नीलामी आदि का निरीक्षण किया। एसडीएम ने कार्यालय में अभिलेखों का रखरखाव एवं प्रस्तावित कार्यों का अवलोकन किया। पंचायत चुनाव के चलते किसान अभी सरकारी गेहूं क्रय केेंद्र की ओर रुख नहीं कर रहे हैं। मण्डी समिति पर स्थापित कुल 3 क्रय केंद्रों पर भी केवल दस किसान ही गेहूं देने पहुंचे हैं। अभी तक तीनों केंद्रों पर केवल 115.5 क्विंटल गेहूं की ही खरीद हो सकी है। एक अप्रैल से तीस जून तक गेहूं की खरीद होनी है। गेहूं की कटाई की शुरू हो गई है, फिर भी किसान अभी गेहूं बेचने के लिए सरकार क्रय केंद्रों पर नहीं पहुंच रहे है।