20241113_062049

कुपोषण समाज के लिए है अभिशाप के समान : निर्मला द्विवेदी

सौरभ पाण्डेय
गोरखपुर:
पोषण माह अभियान के तहत भटहट विकास खंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को पोषण पंचायत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं लाभार्थी महिलाओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एवं राज्य महिला आयोग की सदस्य निर्मला द्विवेदी ने कहा कि जागरूक समाज से ही कुपोषण जैसे अभिशाप को मिटाया जा सकता है । सरकार द्वारा प्रदेश को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं । जिला कार्यक्रम अधिकारी हेमंत सिंह ने कहा कि स्वस्थ किशोरी ही स्वस्थ गर्भवती बनती है। एक स्वस्थ गर्भवती ही एक स्वस्थ शिशु को जन्म देती है। स्वस्थ शिशु ही आगे चलकर स्वस्थ समाज का निर्माण करता है । किशोरियों व गर्भवती महिलाओं में खून की कमी को रोकने के लिए आयरन की गोली देने के साथ ही गांव में आसानी से उपलब्ध मौसमी हरी साग सब्जियों को खिलाने पर बल देना चाहिए। डीपीओ ने विभाग द्वारा जागरूकता वाले 10 हस्तक्षेप के बारे में भी विस्तार से बताया। वन स्टॉप सेंटर की संचालक पूजा पांडेय एवं एवं महिला कल्याण अधिकारी तूहीना दास गुप्ता ने महिलाओं एवं बच्चों के ऊपर अत्याचार होने पर प्रयोग किए जाने वाले टोल फ्री नंबरों की जानकारी दिया । मुख्य अतिथि ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा लगाए गए पोषण स्टाल का भी निरीक्षण किया गया । स्टाल प्रदर्शनी में कार्यकर्ताओं ने पोषाहार से बनने वाले व्यंजन , हरी सब्जियों , फल , अंकुरित अनाज आदि सुसज्जित तरीके से लगाया था । सीडीपीओ महेंद्र कुमार चौधरी , सुशीला तिवारी , कुसुम शर्मा , बाल कल्याण अधिकारी दुर्गेश सिंह आदि लोग मौजूद रहे। गर्भवती महिलाओं की गोंद भराई , बच्चों का अन्न प्राशन व अतिकुपोषित बच्चों को दिया गया पोषण किट दिया गया। पोषण पंचायत कार्यक्रम में गर्भवती महिला रिंकी निषाद , रंजना देवी , शोभा देवी , माया देवी अनीता देवी , सीता देवी , शशि कला , अंजलि , मीना व गीता देवी को फलों सब्जियों व पोषण युक्त अनाज की टोकरी देकर गोद भराई की रस्म पूरी की गई । वहीं छह माह से ऊपर के चार बच्चों सुनीता , वैभव , प्रियांशु , रोशनी को अनाज खिलाकर अन्नप्राशन करवाया गया। इसी क्रम में अतिकुपोषित बच्चों रितिका , नंदिनी , समीर व आयुष के माताओं को पोषण युक्त किट वितरित किया गया ।