20241113_062049

शार्ट सर्किट से कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग

नौतनवा कस्बे के हनुमान चौक के पास स्थित कपड़े की दुकान व गोदाम में रविवार की रात शार्ट-सर्किट से आग लग गयी। आग पर काबू पाने के लिए अग्नि शमन दल की चार गाड़ियां लगी तब जाकर आग पर काबू पाया गया। घटना में लाखों रुपये की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है।
मुकेश अग्रवाल एव मोनू अग्रवाल की नौतनवा कस्बे स्थित ही कपड़े की दुकान है। रात को अपनी दुकान बंद कर चले गए थे। रात में शार्ट-सर्किट से दुकान में आग लग गई। आग की लपटें बाहर निकलने पर आस-पास के लोगों को जानकारी हुई। उन्होंने फोन कर दुकान मालिक के साथ ही अग्निशमन दल व पुलिस को सूचना दी।जब तक अग्नि शमन दल की एक गाड़ी आग बुझाने के लिए मौके पर आती कि तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। देखते ही देखते तीन मंजिला मकान भी आग की चपेट में आ गया। अगल-बगल के लोग अपने मकान में आग पकड़ने की आशंका से भयभीत हो गए।
दुकान संचालक मुकेश अग्रवाल एव मोनू अग्रवाल ने बताया कि दीपावली उत्सव होने की वजह से दुकान रविवार की रात करीब 10 बजे बंद कर घर चले गए। सोमवार की भोर करीब 4 बजे आसपास के लोगों से सूचना मिली की दुकान से धुआं निकल रहा है। मौके पर पहुंचे तो आग की लपटें निकल रही थी। दुकानदारों ने बताया कि सामने दो दुकान कपड़े के शोरूम थे और पीछे चार कपड़े के ही गोदाम थे।