IMG-20250312-WA0001

दहेज के लिए महिला को प्रताडि़त करने का आरोप

महराजगंज। सदर कोतवाली क्षेत्र के गबड़ुआ की एक महिला ने ससुरालियों पर दहेज में वरना कार व प्रताडि़त करने, मिट्टी छिड़ककर उसे जलाने का आरोप लगाया है। उक्त मामले में पति फरहत अली, ससुर यासीन खान ,जेठ रमजान अली, सास सलीकून निशा और जेठानी राबिया खातून के खिलाफ शुक्रवार को थाने पर तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश सिंह ने कहा मामला संज्ञान में हैं, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और मामला सही पाने पर दोषियों के खिलाफ कार्यवाई होगी।