महराजगंज: फर्जी चालान लगाकर वाहनों को मुक्त कराने के मामले की पुष्टि होने पर जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार ने खनन सहायक विवेक पासवान को निलंबित कर दिया था, जबकि खनन निरीक्षक सुरेश लकड़ा के विरुद्ध कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजा गया था। पुलिस विभाग द्वारा जुर्माना रसीद में खनन विभाग के जिम्मेदारों द्वारा अनियमितता किए जाने की शिकायत जिलाधिकारी से की गई थी। शिकायत का संज्ञान लेने के उपरांत जिलाधिकारी ने शिकायत के बाद इस मामले में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट / एसडीएम सदर साईं तेजा सीलम को जांच सौंपी थी , जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद डीएम ने खनन लिपिक विवेक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था और खनन निरीक्षक सुरेश लकडा के खिलाफ कार्रवाई के लिए डीएम ने शासन को पत्र भेजा था । डीएम डॉ उज्ज्वल कुमार ने बताया कि शासन ने पत्र का संज्ञान लेते हुए खनन निरीक्षक सुरेश लकड़ा को निलंबित कर दिया है ।