IMG-20250312-WA0001

ड्रीम 11 में महराजगंज के युवक ने जीता 2 करोड़

महराजगंज। चैंपियन ट्रॉफी ने महराजगंज सदर ब्लॉक के बड़हरा रानी गांव निवासी सलीम की किस्मत बदल दी। सलीम ने 49 रुपये से ड्रीम 11 नामक फैंटसी एप्प से इंट्री मारी और रातो-रात करोड़पति बन गई। सलीम ने चैंपियन ट्रॉफी के इण्डिया बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच में ड्रीम 11 पर 49 रुपया लगा कर अपना किस्मत आजमाया था। उनके द्वारा बनाई गई टीम ने केवल 1384.5 अंक हासिल कर न केवल पहला रैंक हासिल किया, बल्कि चंद घंटों के भीतर ही उन्हें करोड़पति भी बना दिया।

वह दो करोड़ रुपये जीत गए। टैक्स कटौती के बाद उनके खाते में एक करोड़ 40 लाख रुपये मिलेंगे। सलीम को क्रिकेट की ज्यादा जानकारी नहीं है। दोस्तों को देख-देख कर ड्रीम 11 खेलना शुरू किया था। इस उपलब्धि से उनके परिवारों में खुशी का माहौल है। सलीम महराजगंज के एक निजी अस्पताल में 10 हजार महीने की नौकरी करते थे।