IMG-20250312-WA0001

महराजगंज:घंटो तड़पती रही प्रसव पीड़ित महिला,कर्मचारियों के लापरवाही से नवजात की मौत,पढ़े पूरी खबर

महराजगंज:कोल्हुई बाज़ार के सरकारी अस्पताल पर मानवता को शर्मसार करने वाली एक दर्दनाक घटना घटी,अस्पताल के गेट पर घंटो महिला तड़पती रही और इलाज में देरी की वजह से बच्चे की मौत हो गई जानकारी के अनुसार कोल्हुई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर दीपावली की रात को अस्पताल गेट पर एक प्रसव पीड़ित महिला घंटो तड़पती रही और उसका कोई सुनने वाला नही था अस्पताल पर दाई के अलावा कोई स्टॉप मौजूद नहीं था प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मंगलपुर निवासी तबारक अपनी पत्नी आबिदा को प्रसव पीड़ा होने पर एम्बुलेंस की सहायता से बीती रात कोल्हुई अस्पताल पहुंचे ,फिर एम्बुलेंस चालक ने महिला को छोड़ अंदर अपने रूम के चले गए ,अस्पताल पर संतोला देवी नाम की दाई मौजूद थीं जबकि अन्य कोई स्टॉप मौजूद नहीं था ,दाई ने महिला की जांच किया फिर ANM को सूचना दिए , बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला अस्पताल गेट के बाहर तड़पती रही उसी वक्क्त गश्त पर जा रहे एसओ कोल्हुई ने मामला जानने के बाद स्वयं रुक गए ,और एम्बुलेंस चालक को बुलाया , तब तक ANM वंदना ओझा पहुंची और मौके पर महिला की जांच किया ,महिला की हालत को गंभीर देखते हुए और अस्पताल में सुविधा की कमी के कारण महिला को महराजगंज रेफर कर दिया ,फिर एसओ कोल्हुई ने एम्बुलेंस चालक से महिला को महराजगंज भिजवाया ,महिला के अस्पताल गेट पर घंटो तड़पने से ,और प्रसव इलाज में देरी होने से महिला की जान को खतरा बढ़ गया ,जानकारी के मुताबिक महराजगंज से भी डॉक्टरों द्वारा हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया ,बाद में परिजनों ने महिला को किसी प्राइवेट अस्पताल में प्रसव कराया,इलाज में देरी की वजह से बच्चे की मौत हो गई।