महराजगंज। जिलाधिकारी डा0उज्ज्वल कुमार द्वारा ग्राम सभा कशमरिया में ज्ञानेश्वर फ्लावर प्लान्ट व अविवादित वरासत की शिकायतो का निस्तारण किया गया । फ्लावर प्लान्ट में जड़बेरा,गुलाब व गेदा की खेती ज्ञानेश्वर पटेल द्वारा किया जा रहा है जिसमें अच्छा लाभ प्राप्त हो रहा है यह प्लान्ट उद्यान विभाग के सहयोग से किया से किया जा रहा है । जिलाधिकारी ने प्रभारी उद्यान अधिकारी को निर्देश दिया कि इस प्लान्ट के अलावा भी और फ्लावर प्लान्ट की स्थापना और सब्जी की खेती के लिए किसानो को प्रेरित किया जाय,जिससे किसान अपनी उन्नति कर सके ।
जिलाधिकारी द्वारा इसके पश्चात प्राथमिक विद्यालय में चौपाल के माध्यम से चार अविवादित व एक ब्यक्ति का नाम सुधार किया गया । जिसमें मृतक छेदी पुत्र अम्मर,चन्द्रिका पुत्र रामनयन,परसोती पुत्र पल्टू व मंगरू पुत्र घुसई का वरासत किया गया । गब्बू लाल पुत्र विश्वनाथ का नाम सुधार करते हुए गब्बू पुत्र विश्वनाथ किया गया । गाव में चकरोड,खलिहान पर अवैध कब्जे की शिकायत पर तहसीलदार न्यायिक नरेशचन्द को निर्देश दिया कि दो दिन अन्तर्गत पुलिस व राजस्व टीम के साथ पैमाईश कर खाली कराने का निर्देश दिया । इस अवसर पर एस डी एम सदर तेजा साई सिलम, तहसीलदार न्यायिक नरेशचन्द ,राजस्व कर्मी व ग्राम निवासी आम पब्लिक उपस्थित रहे ।