IMG-20250312-WA0001

महराजगंज:दो सगे भाई थे जिला बदर,पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

महराजगंज 19फरवरी।
बृजमनगंज थाना क्षेत्र में गुण्डा एक्ट के तहत जिलाबदर चल रहे दो सगे भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस मामले में थानाध्यक्ष कमलेश सिंह ने बताया कि क्षेत्र के ग्राम सभा सोनाबन्दी टोला बसडीला निवासी दिनेश कुमार एवं महेश कुमार नामक दो युवक गुण्डा अधिनियम के तहत जिला बदर चल रहे थे। वावजूद इसके दोनों क्षेत्र में ही रह रहे थे। जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दोनों आरोपितों को थाने के उपनिरीक्षक अनघ यादव,हेड कांस्टेबल प्रेमशंकर दुबे,विशाल यादव,अश्वनी मौर्य द्वारा गिरफ्तार किया गया।