IMG-20250312-WA0001

महराजगंज:परतावल व पनियरा क्षेत्र में कोरोना के तीन और मरीज मिले

अनीसुर्रहमान सिद्दीकी

महारजगंज:जिले में कोरोना का कहर जारी है आज तीन और कोरोना के मरीजों की पुष्टि हुई है पनियरा ब्लॉक के ग्राम सभा जर्दी का एक मरीज वही पनियरा ब्लॉक का ही दूसरा मरीज तेंदुअहियां ग्राम का रहने वाला है ये दोनों मरीज दिल्ली से आए थे,वही तीसरा मरीज परतावल क्षेत्र के बेलवा का रहने वाला है जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 31 हो गई है