IMG-20250312-WA0001

महराजगंज:परतावल क्षेत्र के युवक ने ड्रीम11 में जीते 40 लाख रुपए

महराजगंज:परतावाल क्षेत्र के ग्राम मिर्जापुर पकड़ी उर्फ मोहम्मदपुर के एक युवक सऊदी में नौकरी करता है अशफाक पुत्र बदरुद्दीन ने रविवार को राजस्थान और हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में 11 (Dream 11 App) खेलकर लखपति बन गए. अशफाक ने मोबाइल गेम ऐप ड्रीम 11 के माध्यम से आईपीएल टीम बनाई और वो टीम उप विजेता हुई असफाक को 947 पॉइंट मिले असफाक ने 40 लाख रुपए जीते हैं वही पहले स्थान पर रहे युवक ने 1.5 करोड़ रुपए जीते हैं असफाक ने 50 रुपए लगा कर 40 लाख रुपए जीते हैं