IMG-20250312-WA0001

महराजगंज:लगातार बढ़ता जा रहा है कोरोना के मरीजों की संख्या,जिले में इतने हुए मरीज

तीन और कोरोना पॉजिटिव पाये गये ।
महराजगंज, 19 मई/ जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार ने बताया कि जनपद में तीन और कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं 2 महुआ महुई ब्लॉक फरेंदा के है,जो मुंबई के प्रवासी कामगार है। वही एक भोला पुरवा ठाकुरनगर का है,जो कैंपियरगंज का है जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 15 हो गई है