अंकितमणि त्रिपाठी की रिपोर्ट
समाप्त हो रहे वर्ष के साथ जनपद महराजगंज में भयंकर ठंड का प्रकोप लगातार जारी है । न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया । जो अपने आप में यह सिद्ध करता है कि जनपद में कड़ाके की ठंड पड़ रही है । सूर्य के दर्शन न होने से लोग बेहाल हैं । यातायात की बात करें तो गोरखपुर से महराजगंज आ रही सरकारी बसें भी लगभग खाली ही आ रही हैं । मौसम का यह सर्द रूप सबसे ज्यादा उन बेसहारों को सता रहा है जो या तो आशियाना विहीन हैं या किसी तरह जीवन यापन करने को मजबूर हैं ।
सर्द हवाओं का आलम यह है कि लोग सुबह से लेकर शाम तक घरों में दुबके हुए अपना जीवन यापन करने को मजबूर हो रहे हैं । सरकार की तरफ से अभी तक अलाव सम्बन्धी कोई व्यवस्था नहीं की गई है । जिससे व्यापारी वर्ग व छोटे कामगारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।
लोग दबी जुबान में यह तक कह रहे हैं कि यदि यह विधानसभा या लोकसभा का चुनावी वर्ष होता तो जनप्रतिनिधि बनने के लिए नेता भी इन अति आवश्यक व्यवस्था में सहयोग करते किन्तु आज वे भी नदारद नजर आ रहे हैं