IMG-20250312-WA0001

महराजगंज:सपा ने हाथरस की घटना को लेकर निकाला कैंडल मार्च

हाथरस की दलित बेटी के साथ बलात्कार वह उसके साथ बर्बरता की गई आज इलाज के दौरान पीड़िता की मृत हो गयी। इस अपराध के विरोध में अखिलेश यादव के निर्देश पर आज समाजवादी पार्टी महाराजगंज के जिला यूनिट द्वारा सक्सेना चौक पर कैंडल मार्च निकाल कर विरोध किया गया । समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष आमिर हुसैन ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार में महिलाएं पूरी तरह से असुरक्षित हैं। हाथरस में इतनी बड़ी घटना हो गई वहां के जिला प्रशासन के द्वारा 1 सप्ताह के बाद मामूली धाराओं में प्राथमिकी दर्ज किया जाता है । आज जब मामला गंभीर हुआ तब जाकर प्राथमिकी दर्ज किया गया श्री हुसैन ने कहा कि जब तक मनीषा के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा नहीं मिलेगी तब तक हम समाजवादी लोग सरकार के विरोध में अपना प्रदर्शन अनवरत करते रहेंगे । इस अवसर पर सुमन ओझा अतुल पटेल,एजाज खान,जिला पंचायत सदस्य लीलावती पासवान, महिला सभा के निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष लैलातून निशा,रफीउल्लाह , तसव्वर हुसैन,अमितेश कुमार गुप्त एडवोकेट,शैल जयसवाल , बृजेश गुप्ता,अभिषेक राय, सुजीत यादव, पूनम देवी , शीला देवी,मीरा भारती सहित तमाम महिलाएं व समाजवादी कार्यकर्ता उपस्थित थे।