IMG-20250312-WA0001

महराजगंज:एसपी ने ग्राम पचरुखिया व परसा खुर्द में पीस कमेटी का किया बैठक,अति संवेदनशील माना जाता है ये गांव

महराजगंज: एसपी प्रदीप गुप्ता के नेतृत्व में एसडीएम सदर सांई तेजा सिलम ने कोतवाली थाना के पचरुखिया व श्यामदेउरवा थाना के परसा खुर्द में पीस कमेंटी की बैठक की बैठक में एसपी से आपसी भाई चारा से छठ मनाने को कहा और कोरोना गाइड लाइन का ध्यान रखने को कहा क्षेत्रांतर्गत छठ घाटों पर संभ्रांत व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की गोष्ठी का आयोजन किया गया आगामी छठ पर्व को सद्भावपूर्वक भाईचारे के साथ एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गयी