IMG-20250312-WA0001

महराजगंज:बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलटी स्कॉर्पियो

महाराजगंज:फरेंदा थाना क्षेत्र के ग्राम लेहड़ा खास के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कॉर्पियो जिसकी गाड़ी संख्या यूपी 56 AF 5326 बुलेट सवार व्यक्ति को बचाने के चक्कर में पलट गई गाड़ी में मौजूद ड्राइवर सुरक्षित है उसमे बैठा एक व्यक्ति घायल हो गया। दुर्घटना इतना खतरनाक था कि वहां पर मौजूद लोग सहम गए खबर लिखे जाने तक एंबुलेंस मौके पर पहुंची थी घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी ले जाया गया।