IMG-20250312-WA0001

महराजगंज:परतावल क्षेत्र में दो जिले में 17 कोरोना के मरीज मिले

अनीसुर्रहमान सिद्दीकी

महराजगंज, 26 जुलाई / जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार ने बताया कि आज 17 कोरोना मरीज पाये गये है, जिसमें से एक घुघुली, एक सीएचसी लक्ष्मीपुर,एक एसआईंओ ऑफिस, एक सुभाष नगर, एक सिसवा, एक रोडवेज, दो हामिद नगर, दो फरेंदा, दो पोस्ट ऑफिस महराजगंज, दो परतावल के परसा बुजुर्ग और छपिया ,तथा तीन मिठौरा के निवासी है।
इस प्रकार अब जनपद में कुल कोरोना मामले 498, कोरोना सक्रिय मामले 183 तथा स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वालों की कुल संख्या 309 हो गई है।