महराजगंज: नगर के मुख्यालय गेट के पास मंगलवार की शाम दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में कुशीनगर के पड़रौना थाना क्षेत्र के बंदी छपरा निवासी मिथिलेश पांडेय पुत्र ओम प्रकाश(30) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वह घुघली थाना क्षेत्र बरवा चमैनिया में रिश्तेदार के वहाँ आए थे, वहाँ से कुछ काम के सिलसिले में महराजगंज आए थे तभी यह हादसा हो गया। वहीं सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा जंगल फरजंद अली निवासी पुरुषोत्तम पुत्र निर्मल (26) व गोविन्द पुत्र सत्येन्द्र(27) गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।