IMG-20250312-WA0001

महराजगंज:मरीजों की संख्या में फिर हुआ इजाफ़ा,इतनी हुई मरीजों की संख्या

अनीसुर्रहमान सिद्दीकी

महराजगंज, 23 मई/ जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार ने बताया कि दिनांक 20 मई को प्रेषित किए गए कोरोना जांच नमूनों की रिपोर्ट में आज 3 नमूना पॉजिटिव पाये गये है । पॉजिटिव पाए गए प्रवासी कामगार ग्राम इमलिया महराजगंज, लहर पुरवा, कैंपियरगंज, गोरखपुर बहबनी बुजुर्ग, के रहने वाले है, जो मुंबई से आये हैं ,जिसे इलाज हेतु मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेजा जा रहा है । इस प्रकार अब एक्टिव केसेस की संख्या 27 हो गई है।