IMG-20250312-WA0001

महराजगंज:26 नवम्बर को मिशन शक्ति अभियान के तहत किसी महिला को हो कोई शिकायत तो सीधा डीएम से करें बात,पढ़े पूरी खबर

आज महराजगंज// मुख्यमंत्री के अतिमहत्वपूर्ण योजनाओं में एक मिशन शक्ति अभियान के तहत हक की बात जिलाधिकारी के साथ का आयोजन 26 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से दोपहर बारह बजे तक आयोजित किया गया है जिसमे जनपद में घरेलू हिंसा,यौन हिंसा,लैंगिक असामानता दहेज हिंसा आदि के संबंधों में महिलाओं के संरक्षण सुरक्षा व सहायता हेतु पीड़ित महिलाएं जिलाधिकारी के सीयूजी नम्बर 9454417546,व 7518024040 पर दूरभाष के माध्यम से वार्ता कर निराकरण करने के साथ साथ नारी सुरक्षा हेतु अपना सुझाव भी देंगी उक्त जानकारी जिला प्रोवेशन अधिकारी डीसी त्रिपाठी ने प्रेस विज्ञप्ति के मध्यम से दी