मंडलायुक्त जयन्त नार्लीकर व डीएम डॉ० उज्ज्वल कुमार ने चौपाल लगाकर सुनी फरियाद
सौरभ पाण्डेय
श्यामदेउरवा में सामुदायिक शौचालय दिव्यांग फ्रेंडली का उद्धघाटन मंडलायुक्त जयंत नालिर्कर और डीएम डॉ० उज्जवल कुमार ने फीता काटकर उद्घाटन किया, साथ ही आशा स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष लीलावती देवी को रखरखाव हेतु सौंप दिया।तत्पश्चात श्यामदेउरवा में स्थित विष्णु मंदिर पर चौपाल लगाकर किसानों की समस्याओं को सुना और छह बिंदुओं पर अपनी बात कही। वही किसानों ने अपनी समस्या समस्याओं से कमिश्नर और डीएम को अवगत कराया।
श्यामदेउरवा निवासी श्रीराम चौहान ने शिकायत दर्ज कराया कि श्यामदेउरवा स्थित धान क्रय केंद्र पर प्रति कुंटल मे कटौती की जा रही है। कोविड-19 को लेकर मंडलायुक्त ने आवश्यक दिशा निर्देश दिया और कहा कि अभी कोविड-19 समाप्त नहीं हुआ है इसलिए साफ सफाई और मास्क का सभी लोग पालन करे। मास्क लगाते वक्त मुख और नाक को अच्छी तरह से ढक कर रखें सरकार द्वारा वैक्सीन जल्द ही आने वाला है तब तक इसको गंभीरता से लेने की जरूरत है। वही कोविड-19 को लेकर अभिभावक बच्चों की पढ़ाई हेतु विशेष ध्यान दें और ऑनलाइन पठन-पाठन बच्चे जारी रखें साथ ही महराजगंज में 1868 रुपये की रेट से धान खरीदा जा रहा है और कुल 150 केंद्र लगाए गए हैं जिस पर किसान अपना धान बेच सकते है। वही कमिश्नर ने सख्त लहजे में कहा कि केंद्र पर गड़बड़ी करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे और जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। सरकार द्वारा आवास और शौचालय देने का कार्य किया जा रहा है। इसके बाद महिलाओं से उन्होंने निवेदन किया कि जन्म के समय बच्चों का जो टीका लगता है उसे जरूर लगवाना सुनिश्चित करें जिससे बच्चों को आने वाली बीमारियों से दूर रखा जाए तत्पश्चात उन्होंने छपिया स्थित नहर की सफाई का भी हाल देखा।
इस दौरान डीएम डॉ० उज्ज्वल कुमार,सीडीओ पवन अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता, सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता खंड गोरखपुर पी०के० वर्मा और सिंचाई अभियंता महराजगंज संजय कुमार, एसडीएम साईं तेजा सीलम, तहसीलदार नरेश चंद ,डीपीआरओ कृष्ण कुमार वर्मा, खंड विकास अधिकारी प्रवीण शुक्ला, एडीओ पंचायत प्रद्युमन प्रजापति, श्यामदेउरवा के ग्राम प्रधान किशोर जायसवाल आदि उपस्थित रहे।